अनसूइया जहां एकाकार होती है भक्ति और प्रकृति
मनमोहक दृश्‍यावलियों के बीच उत्‍तराखंड के तीर्थ हमेशा से ही श्रद्धालुओं और घुमक्‍कड़ों को अपनी ओर खींचते रहे हैं। यही वजह है कि उत्‍तराखंड में प्रकृति और धर्म का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है। कोलाहल से दूर प्रकृति के बीच हिमालय के उत्‍तुंग शिखरों पर स्थित इन स्‍थानों तक पहुंचने के लिए भी ये यात्रा किसी रोमांच से कम नहीं होती। चमोली जिले में स्थित अनसूइया देवी का मंदिर एक ऐसा ही स्‍थान है जहां पर भक्ति और प्राकृतिक सौम्‍यता एकाकार हो उठती है। मंदिर तक पहुंचने के लिए चमोली के मंडल नामक स्‍थान तक मोटर मार्ग है। ऋषिमार्ग तक आप रेल या बस से पहुंच सकते हैं। उसके बाद श्रीनगर गढ़वाल और गोपेश्‍वर होते हुए मंडल पहुंचा जा सकता है। मंडल से माता के मंदिर तक पांच किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई में ही श्रद्धालुओं को असली परीक्षा होती है। लेकिन आस्‍थावान लोग सारी तकलीफों को दरकिनार करते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं। प्रकृति की गोद में स्थित इस स्‍थान तक की यात्रा अविस्‍मरणीय होती है। मंदिर तक जाने वाले रास्‍ते के शुरू में पड़ने वाला मंडल गांव फलदार पेड़ों से भरा हुआ है। यहां पर पहाड़ी फल माल्‍टा बहुतायत में होता है। गांव के कठिन जीवन की झलक जहां पयर्टकों को सोचने पर मजबूर कर देती है वहीं लोगों को भोलापन उनका दिल जीत लेता है। गांव के पास बहती कलकल छल छल करती नदी पदयात्री को पर्वत शिखर तक पहुंचने को उत्‍साहित करती रहती है। अनसुइया मंदिर तक पहुंचने के रास्‍ते में बांज, बुरांस और देवदार के वन मुग्‍ध कर देते हैं। मार्ग में उचित दूरियों पर विश्राम स्‍थल और पीने के पानी की पर्याप्‍त उपलब्‍धता है जो यात्री की थकान मिटाने के लिए काफी है। यात्री जब मंदिर के करीब पहुंचता है तो सबसे पहले उसे गणेश की भव्‍य मूर्ति के दर्शन होते हैं, जो एक शिला पर बनी है। कहा जाता है कि यह शिला यहां पर प्राकृतिक रूप से है। इसे देखकर लगता है जैसे गणेश जी यहां पर आराम की मुद्रा में दाई ओर झुककर बैठे हों। यहां पर अनसुइया नामक एक छोटा सा गांव है जहां पर भव्‍य मंदिर है। मंदिर नागर शैली में बना है। ऐसा कहा जाता है जब अत्रि मुनि यहां से कुछ ही दूरी पर तपस्‍या कर रहे थे तो उनकी पत्‍नी अनसूइया ने पतिव्रता धर्म का पालन करते हुए इस स्‍थान पर अपना निवास बनाया था। कविंदती है कि देवी अनसूइया की महिमा जब तीनों लोगों में गाए जाने लगी तो अनसूइया के पतिव्रत धर्म की परीक्षा लेने के लिए पार्वती, लक्ष्‍मी और सरस्‍वती ने ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश को मजबूर कर दिया। पौराणिक कथा के अनुसार तब ये त्रिदेव देवी अनसूइया की परीक्षा लेने साधुवेश में उनके आश्रम पहुंचे और उन्‍होंने भोजन की इच्‍छा जाहिर की। लेकिन उन्‍होंने अनुसूइया के सामने शर्त रखी कि वह उन्‍हें गोद में बैठाकर ऊपर से निर्वस्‍त्र होकर आलिंगन के साथ भोजन कराएंगी। इस पर अनसूइया संशय में पड़ गई। उन्‍होंने आंखें बंद कर अपने पति को स्‍मरण किया तो सामने खड़े साधुओं के रूप में उन्‍हें ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश खड़े दिखलाई दिए। अनुसूइया ने मन ही मन अपने पति का स्‍मरण किया और त्रिदेव छह महीने के शिशु बन गए। तब माता अनसूइया ने त्रिदेवों को उनकी शर्त के अनुरूप ही भोजन कराया। इस प्रकार त्रिदेव बाल्‍यरूप का आनंद लेने लगे। उधर तीनों देवियां अनसूइया के समक्ष अपने पतियों को मूल रूप में लाने की प्रार्थना करने लगीं। अपने सतीत्‍व के बल पर अनसूइया ने तीनों देवों को पिफर से पूर्व में ला दिया। तभी से वह मां सती अनसूइया के नाम से प्रसिद्ध हुई। मंदिर के गर्भ गृह में अनसूइया की भव्‍य पाषाण मूर्ति विराजमान है, जिसके ऊपर चांदी का छत्र रखा है। मंदिर परिसर में शिव, पार्वती, भैरव, गणेश और वनदेवताओं की मूर्तियां विराजमान हैं। मंदिर से कुछ ही दूरी पर अनसूइया पुत्र भगवान दत्‍तात्रेय की त्रिमुखी पाषाण मूर्ति स्‍थापित है। अब यहां पर एक छोटा सा मंदिर बनाया गया है। मंदिर से कुछ ही दूरी पर महर्षि अत्रि की गुफा और जल प्रपात का विहंगम दृश्‍य श्रद्धालुओं और साहसिक पर्यटन के शौकीनों के लिए आकर्षण का केंद्र है क्‍योंकि गुफा तक पहुंचने के लिए सांकल पकड़कर रॉक क्‍लाइबिंग भी करनी पड़ती है। गुफा में महर्षि अत्रि की पाषाण मुर्ति है। गुफा के बाहर अम़त गंगा और जल प्रपात का द़श्‍य मन मोह लेता है। यहां का जलप्रपात शायद देश का अकेला ऐसा जल प्रपात है जिसकी परिक्रमा की जाती है। साथ ही अमृतगंगा को बिना लांघे ही उसकी परिक्रमा भी की जाती है। ठहरने के लिए यहां पर एक छोटा लॉज उपलब्‍ध है। आधुनिक पर्यटन को चकाचौंध से दूर यह इलाका इको-फ्रैंडली पर्यटन का नायाब उदाहरण भी है। यहां भवन पारंपरिक पत्‍थर और लकडि़यों के बने हैं। हर साल दिसंबर के महीने में अनसूइया पुत्र दत्‍तात्रेय जयंती के मौके पर यहां एक मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में आसपास के गांव के लोग अपनी-अपनी डोली लेकर पहुंचते हैं। वैसे पूरे साल भर यहां की यात्रा की जाती है। इसी स्‍थान से पंचकेदारों में से एक केदार रुद्रनाथ के लिए भी रास्‍ता जाता है। यहां से रुद्रनाथ की दूरी तकरीबन 7-8 किलोमीटर है। प्रकृति के बीच शांत और भक्तिमय माहौल में श्रद्धालु और पर्यटक अपनी सुधबुध खो बैठता है।
कैसे पहुंचे
यहां पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले देश के किसी भी कोने से ऋषिकेश पहुंचना होगा। ऋषिकेश तक आप बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं। निकट ही जौलीग्रांट हवाई अड्डा भी हैं जहां पर आप हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश से तकरीबन 217 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गोपेश्‍वर पहुंचा जाता है। गोपेश्‍वर में रहने खाने के लिए सस्‍ते और साफ-सुथरे होटल आसानी से उपलब्‍ध हो जाते हैं।
गोपेश्‍वर से 13 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मंडल नामक स्‍थान आता है। बस या टैक्‍सी से आप आसानी स मंडल पहुंच सकते हैं और मंडल से तकरीबन 5-6 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद आप अनसूइया देवी मंदिर में पहुंच सकते हैं। पहाड़ का मौसम है इसलिए हरदम गर्म कपड़े साथ होने चाहिए। साथ ही हल्‍की-फुल्‍की दवाइयां भी अपने साथ होनी जरूरी है।

 

 

 

 

 

 

 

chamba  एक अचम्भा है चम्बा
विख्‍यात कलापारखी और डच विद्वान डॉ. बोगल ने चम्बा को यूं ही अचंभा नहीं कह
 
 
andnic समुद्र में बिखरा सौन्‍दर्य
हवा में झूमते सैंकड़ों नारियल के पेड़ और पांव तले मुलायम रेत का अहसास।
 
 
pinvally123 धरती पर खूबसूरत गजल पिन वैली हिंदी के एक वरिष्‍ठ कवि ने लिखा है '' बर्फ में मजा है, बर्फ में
 
 
raipur45x62 पर्यटन स्‍थल छत्‍तीसगढ़
भारत के हृदय में बसा छत्‍तीसगढ़ आज सैलोनियों के आकर्षण का केन्‍द्र बनत
 
 
switzerland-castle स्विटजरलैंड यूरोप का दिल स्विटजरलैंड को सीधा-सीधा यूरोप का दिल कह सकते हैं। जर्मनी, फ्रांस, इटली
 
 
sunset_spain जमीं पर जन्‍नत स्‍पेन
यूरोप के किसी देश में अगर संकरी गलियों में घूमते-फिरते अचानक आपको खूबसूरत
 
 
mysore-palace सफर सुहाना मैसूर से ऊटी फिजा में चंदन की खूशबू लिए मैसूर अपने गौरवशाली इतिहास पर
 
 
प्रकृति की गोद में मसूरी बेहाल कर देने वाली गर्मी से दूर प्रकृति की गोद में कुछ पल सुकून के बिताने की
 
 
ख्‍वाबों की सैरगाह न्‍यूजीलैंड न्‍यूजीलैंड एक छोटा सा देश है जो मुख्‍यत: उत्‍तरी व दक्षिणी, दो द्वीपों
 
 
darjeeling प्रकृति में समाया आनंद मिरिक, कुर्सियांग व कलिंपोंग  यूं तो दार्जिलिंग अपनी सर्द खूबसूरत